गत 19 फरवरी को करीब 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की जड़ें खोदनी शुरू कर दी है। मंगलवार की रात इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो कोकीन की तस्करी करते थे। इनकी पहचान 26 वर्षीय फरहान अहमद और 25 वर्षीय डैम अख्तर के तौर पर हुई है। दोनों ही कोलकाता के हरसी लेन के रहने वाले हैं।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही इस मामले में स्वीटी नाम की एक लड़की की गिरफ्तारी हुई थी जो कि राकेश सिंह के लिए 9500 रुपये प्रति ग्राम के दर से कोकीन की खरीदारी करती थी। उसी की निशानगेही पर फरहान अख्तर की गिरफ्तारी हुई जिसके पास से 10 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।
फरहान स्वीटी को कोकीन की तस्करी करता था और गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह डैम से कोकीन खरीदता था। इसके बाद डैम को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी को पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि भाजपा नेता राकेश सिह उसे मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। उसके बाद पुलिस ने राकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी फुटेज और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में लगातार गिरफ्तारी हो रही है
