देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,726 नए मामले दर्ज किए गए। देश में संक्रमण से 154 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,15,14,331 हो गई है और अब तक 1,59,370 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,71,282 हैं। वहीं 24 घंटे में 20654 लोग ठीक हुए है और कुल 1,10,83,679 लोग ठीक हो चुके हैं।
