महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
आदित्य ठाकरे ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद मैंने अपनी जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपनी जांच करवा लें और कोरोना के हर नियम का पालन करें।
