नई दिल्ली। गुरुवार सुबह सीबीआई ने आईसीआईसीआई की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई मुंबई स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के कार्यालय, वीडियोकॉन मुख्यालय व अन्य दो जगहों पर की जा रही है।
