जोड़ासाँको विधानसभा क्षेत्र में सो से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामा। अभिनय खरवार, शिव शंकर, जोगेश खरवार, अमित गोंड, अंकित सिंह सहित लगभग 100 लोगों को भाजपा उम्मीदवार मीनादेवी पुरोहित ने भाजपा का झंडा हाथ में दे कर पार्टी में शामिल किया।
इस दौरान किशन राजपूत, मुकुंद दुबे एवं मनीष पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। किशन सिंह ने बताया कि लोगों के पार्टी में शामिल होने से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा प्रत्याशी मीनादेवी को मजबूती मिली है और जीत निश्चित होगी।
