पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता शेख आलम ने विवादित बयान दे डाला है जिससे बंगाल की सियासत में खलबली मच गयी है। टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि, “ हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं। अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं।
बीजेपी ने टीएमसी नेता के बयान की कड़ी आलोचना की
टीएमसी नेता शेख आलम के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने तो इसे लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा, “ बीरभूम में बासा पाड़ा, नानूर में टीएमसी नेता शेख आलम ने एक भाषण देते हुए कहा, अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं… वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं… क्या वह इस पद का समर्थन करती हैं? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?”
