सनलाइट,कोलकाता। भाजपा उत्तर कोलकाता की ओर से ओसवाल भवन में बूथ कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष, रितेश तिवारी, गौतम चौधरी, जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय, शोभनारायण सिंह, शिशिर बाजोरिया, मीना पुरोहित, किशन झंवर, सुनिता झंवर उपस्थित थे।
दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार केन्द्र में भाजपा की सरकार में पश्चिम बंगाल की बड़ी भागीदारी होगी। बंगाल की सचेतन जनता मजबूत सरकार चाहती है, मजबूर सरकार नहीं। उन्होने कार्यकर्ताओं को कहा कि जीत का मंत्र एक ही है ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत।’
राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए साहस और मेहनत से जुट जाने के लिए आह्वान किया।उन्होनें कहा कि जनता ने भाजपा के साथ जाने का मन बना लिया है। जरूरत है हर वोटर के पास मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों को बताने की। उन्होनें तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
सभा की अध्यक्षता दिनेश पांडे ने किया। सभा को सफल बनाने में राजेश राय, आशीष जैन, तिमिर मंडल, सुनील हर्ष, अरूण महावत, पार्थ चौधरी, आशीष त्रिवेदी, मंयक चतुर्वेदी, चन्दा खरवार, सुनीता यादव, बलदेव साव विशेष रुप से सक्रिय थे।
