आज जब हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 विधानसभा सीटों पर बंगाल में मतदान हो रहे होंगे, तब प्रधानमंत्री मोदी कूचबिहार और डोमजूर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दिन राज्य के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उतरेंगे। छह दिनों के भीतर पीएम का बंगाल का यह तीसरा दौरा होगा। पीएम यहां दो-दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, पीएम मोदी की 12 बजे से कूचबिहार के रासमेला ग्राउंड में पहली रैली है। इसके बाद वे हावड़ा के डोमूरजला मैदान में 4.05 बजे से रैली को संबोधित करेंगे।
एक अप्रैल को जब दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हुगली के तारकेश्वर और दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया, तो ममता बनर्जी बौखला उठीं थीं। उन्होंने अपनी एक रैली में कहा था कि जब भी बंगाल में चुनाव होते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करने के लिए क्यों चले आते हैं। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था।
