- चलता बगान शीतला मंदिर से बैंड बाजे के साथ शुरू हुए रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब
- सत्यनारायण पार्क, पगैया पट्टी में हुआ स्वागत
सनलाइट, कोलकाता। जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार मीनादेवी पुरोहित ने बैंड बाजे और अपने समर्थकों के साथ रोड़ शो करते हुए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
चलता बगान स्थित शीतला मंदिर से शुरू हुआ रोड़ शो अमहर्स स्ट्रीट, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट (राम मंदिर), ठंठनिया काली मंदिर, गणेश टॉकीज, मालापाड़ा होते हुए कलाकार स्ट्रीट से महात्मा गांधी रोड़, पगैया पट्टी, ब्रेबर्न रोड़ होते हुए पोर्तुगीज चर्च स्ट्रीट पर समाप्त हुआ।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला, प्रदेश भाजपा नेता विजय ओझा, कॉर्डिनेटर सुनीता झंवर आदि मौजूद थे।
इस दौरान मीना पुरोहित ने कहा कि जनता का आशीर्वाद साथ है, बंगाल में परिवर्तन होकर रहेगा। रोड़ शो के दौरान जगह जगह पर फूलों की वर्षा की गई तथा सत्यनारायण पार्क, पगैया पट्टी आदि कई जगहों पर स्वागत किया गया।
विभिन्न प्रकार की झांकियों, डीजे के साथ हुए इस शो में भाजपा प्रदेश नेता किशन झंवर, उत्तर कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राजेश राय, पूर्व विधायक दिनेश बजाज, चंदा खरवार, संजय मण्डल, कपिल जायसवाल, रविकांत मिश्रा, पूर्णिमा कोठारी, नारायण शर्मा, प्रभात जैन, कमल सोनकर, रेणुका शर्मा, आनंद खरवार, कमलेश सिंह, रविकांत मिश्रा, गौरव खन्ना, आशीष चतुर्वेदी, आकाश मिश्रा, उत्तम माली, प्रीति सेठिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
