मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- सेंट्रल फोर्स का दुरुपयोग कर रही है भाजपा

बंगाल
मंगलवार को राज्य की 31 विधानसभा सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के मतदान की शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने सेंट्रल फोर्स पर मतदाताओं को डराने व धमकाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सेंट्रल फोर्स का दुरुपयोग करने और चुनाव आयोग पर जिम्मेदारी निभाने से चूकने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को मतदान के दौरान ममता ने ट्वीट किया, “सेंट्रल फोर्स का व्यापक दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है। हमारे बार-बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। सेंट्रल फोर्स के जवान तृणमूल कांग्रेस के मतदाताओं को खुलेआम डराने और एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कई लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।”
Share from here