चौरंगी से संयुक्त मोर्चा से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक ने भरा नामांकन

कोलकाता

चौरंगी विधानसभा से संयुक्त मोर्चा समर्थित कांग्रेस प्रार्थी संतोष पाठक ने आज अपने समर्थकों और बैंड बाजे के साथ रैली कर के अपना नामांकन भर दिया है। 

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला तृणमूल से है और आने वाला समय कांग्रेस का ही होगा। तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए है उन्होंने कहा कि तृणमूल खुद भाजपा की बी टीम है और भाजपा को बंगाल में लाने वाली ही तृणमूल है।

 

इस दौरान उनके साथ सईद शाहिद इमाम, महेश शर्मा, घनश्याम मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share from here