कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, बोले- एक बार फिर बन रही चुनौतीपूर्ण स्थिति

देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों का सुझाव जरूरी है। एक बार फिर से चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है। 

 

पीएम मोदी ने कहा कि देश पहले फेज की पीक से आगे बढ़ चुका है। कई राज्य पहले फेज की पीक को पार कर चुके हैं। कई राज्य इस तरफ बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइट कर्फ्यू के बारे में कहा कि इसकी जगह हमें कोरोना कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे लोगों में संदेश जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि क्या कोरोना सिर्फ रात में फैलता है तो मैं कहना चाहता हूं कि नाइट कर्फ्यू का फॉर्मूला दुनियाभर में आजमाया गया है।

 

पीएम ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद, हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव है, संसाधन हैं, और वैक्सीन भी है। जनभागीदारी के साथ-साथ हमारे परिश्रमी डॉक्टर्स और हेल्थ-केयर स्टाफ ने स्थिति को संभालने में बहुत मदद की है और आज भी कर रहे हैं।

 

पीएम ने आगे कहा कि हमें माइक्रो कंटेन्मेंट जोन पर फोकस करना चाहिए। कंटेन्मेंट जोन में सबकी टेस्टिंग भी होनी चाहिए। हमें वैक्सीनेशन के साथ टेस्टिंग पर भी ध्यान देना चहिए। और वैक्सीनेशन के साथ कड़ाई भी रखनी है। पीएम ने कहा कि पहले सिर्फ लॉक डाउन ही एक रास्ता था पर अब हमारे पास अनुभव भी है वैक्सिन भी है

Share from here