सनलाइट। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच जिलों – हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की कुल 44 सीटों के लिए आज वोट पड़ेंगे।
इन सीटों के लिए पड़ेंगे वोट
हावड़ा : उलबेरिया पूर्व, पांचला, संकराइल, हावड़ा दक्षिण, हावड़ा मध्य, हावड़ा उत्तर, शिवपुर, बाली व डोमजूड़।
हुगली : सिंगुर, चंडीतल्ला, सप्तग्राम, पांडुआ, बालागढ़, चुंचुड़ा, चंदननगर, श्रीरामपुर, उत्तरपाड़ा व चांपदानी।
दक्षिण 24 परगना : मटियाब्रुज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, बजबज, महेशतल्ला, टॉलीगंज, सोनारपुर उत्तर, जादवपुर, कसबा, भांगड़ व सोनारपुर दक्षिण।
कूचबिहार : मेकलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, शीतलकूची, सिताई, दिनहाटा, नाटाबाड़ी व तूफानगंज।
अलीपुरदुआर : कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरदुआर, फालाकाटा व मदारीहाट।
चौथे चरण में चर्चित चेहरे
चौथे चरण में जिन चर्चित चेहरों का भाग्य आज ईवीएम में कैद होगा वो हैं – यश दासगुप्ता, श्राबंती चटर्जी, पायल सरकार, बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, वैशाली डालमिया, राजीब बनर्जी, रथिन चक्रवर्ती व रवींद्रनाथ भट्टाचार्य।
जावेद खान, अरूप राय, पार्थ चटर्जी, अरूप विश्वास, मनोज तिवारी, इंद्रनील सेन व कांचन मल्लिक।
मोहम्मद सलीम व सुजन चक्रवर्ती व अब्दुल मन्नान।
चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके लिए कुल 15,940 पोलिंग बूथ में मतदान होंगे।
