राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित

देश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

आरएसएस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है। आरएसएस की ओर से ट्वीट किया गया, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजीटिव हुए हैं। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं और वे सामान्य जांच व सावधानी के नाते नागपुर के किंग्जवे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।”

 

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मोहन भागवत कोरोना वार्ड में भर्ती किये गए है और उनकी हालत स्थिर है। 

Share from here