breaking news

पश्चिम बंगाल – अमित मालवीय का दावा- प्रशांत किशोर ने माना, टीएमसी के सर्वे में भी बीजेपी की जीत

बंगाल

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का क्लब हाउस में पत्रकारों से बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है। प्रशांत किशोर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहते सुने जा रहे हैं कि हिंदी भाषा भाषी लोग मोदी का कोर बेस है। साथ ही ऑडियो में पीके यह भी कह रहे हैं कि मोदी यहाँ पॉपुलर है और एन्टी इनकंबेंसी भी राज्य सरकार के खिलाफ हैं। पीके कह रहे हैं कि टीएमसी के सर्वे में भी बीजीपी की सरकार बनती दिख रही है।

 

हालांकि इस चैट में शामिल पत्रकार रोहिणी सिंह, गार्गी रावत और साक्षी जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि अमित मालवीय ने बातचीत के सेलेक्टिड ऑडियो ही जारी किया है। प्रशांत किशोर की वो बात जारी नहीं की है जिसमें वह ममता की जीत का दावा लगातार कर रहे हैं।

Share from here