breaking news

कूचबिहार – शितालकुची के पोलिंग बूथ नम्बर 125 में चुनाव स्थगित

बंगाल

कूचबिहार के शितालकुची में हुई हिंसा में 4 मौत के बाद चुनाव आयोग ने बूथ नंबर 125 में चुनाव स्थगित कर दिया है। सुबह से ही कूचबिहार में झड़पें हो रही थी इस बीच केंद्रीय बल की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने ये बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने हिंसा की शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Share from here