पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में कोरोना के 4511 नए मामले

बंगाल

सनलाइट। राज्य में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 4511 मामले सामने आए है। जिसमें कोलकाता से 1115, उत्तर 24 परगना से 1087 और हावड़ा से 286 मिले है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,19,407 हो गई है।

 

24 घंटे में 1947 को डिस्चार्ज किया गया है। कुल डिस्चार्ज की संख्या 582462 हो गई है। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 10,414 हो गया है। राज्य में अब 26531 एक्टिव केस हैं।

Share from here