cm Mamata Banerjee

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ आज ममता बनर्जी का धरना

बंगाल
चुनाव आयोग द्वारा ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रही है। ममता बनर्जी ने आज दोपहर 12:00 बजे से कोलकाता के गांधी मूर्ति के सामने आयोग के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठने की घोषणा पहले ही की है।
इसके अलावा सत्तारूढ़ पार्टी के नेता लगातार आयोग के फैसले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। दिलीप घोष, राहुल सिन्हा और भाजपा के अन्य नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए बीरभूम के जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुब्रत मंडल ने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है।
पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। आयोग पक्षपातपूर्ण बर्ताव कर रहा है। भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
इधर कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास ममता बनर्जी के धरने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी की ओर से बैनर-पोस्टर लगाया गया है और दोपहर 12:00 बजे से मुख्यमंत्री के धरने का इंतजार किया जा रहा है। कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में मौजूद बापू की मूर्ति के पास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Share from here