पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवे चरण में दोपहर 3:30 बजे 69.40% मतदान हुआ है। 6 जिलों की 45 सीटों पर आज मतदान चल रहे हैं। नार्थ 24 परगना में 65.69%, कालिम्पोंग में 62.71%, जलपाईगुड़ी में 74.71%, दार्जलिंग में 64.48%, नदिया में 72.68% और बर्धमान में 72.21% मतदान हुए हैं।
