कोरोना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की अहम बैठक आज

दिल्ली

दिल्ली में लगातार बेकाबू होते कोरोना पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की एक अहम बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के अलावा इस बैठक में मुख्य सचिव विजय देव और दिल्ली सरकार के प्रमुख मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में दिल्ली में आने वाले दिनों में और ज्यादा कड़ाई देखने को मिल सकती है। इस बीच दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन-दवाओं की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। आंकड़े देखें तो अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली वाले सबसे तेज गति से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

Share from here