तृणमूल ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, आखिरी दो चरणों का चुनाव एक साथ कराने की मांग

कोलकाता
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी  तृणमूल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के आखिरी दो चरणों का मतदान एक दिन में कराने की मांग की है। इस बाबत तृणमूल की ओर से चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया है।
इस बारे में  तृणमूल  सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, ”15 अप्रैल को हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोरोना की स्थिति पर नजर रखते हुए चुनाव आयोग से चुनाव के शेष चरणों को एक साथ करने की अपील की थी। हमने उन्हीं की बात को दोहराया है। हमने इस पर विचार करने और समीक्षा करने के अनुरोध के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है।” 
राज्य में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान का एक चरण कम करने की मांग की है। छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों के लिये मतदान होगा। उसके  बाद सातवें और आठवें चरण का मतदान एक साथ कराने की मांग तृणमूल कर रही है। 
उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 8 हजार से पार हो गई है और कुल 38 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है। 
Share from here