देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पीएम मोदी आज रात 8:45 बजे देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है। उन्होंने कहा कि जो पीड़ा आप सह रहे हैं मुझे उसका एहसास है। पीएम मोदी ने कहा कि हम हौसले और तैयारियों से यह जंग जीतेंगे। पीएम मोदी ने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों में जो कदम उठाए गए हैं।उससे स्थिति को सुधारेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है। हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का फार्मा सेक्टर मजबूत है। हम दवाई कंपनियों से हर संभव मदद ले रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत में दो कंपनियों की वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।
पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से अपील की कि लॉकडाउन को आखिरी विकल्प रखें। कंटेन्मेंट जोन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना से बचने का उपाय जरूरी है।
