नई दिल्ली। पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे। सिंह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली और स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने की सलाह दी। शुक्रवार को पटना में होने वाली रैली को रद्द कर गृहमंत्री श्रीनगर जाएंगे, जहां वह राज्यपाल और आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले में आईडी का इस्तेमाल हुआ है। घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है। हमले में सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्यो रूप से निशाना बनाया गया था।
