कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार आयोग ने रोड शौ, साइकिल-बाइक रैली पर रोक लगा दी है।
बंगाल में अब रोड शौ या पद यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ पब्लिक मीटिंग के लिए 500 लोगों की सीमा तय की गई है। पब्लिक मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का पालन भी करना होगा।
इसी के साथ आयोग ने ये भी साफ कर दिया है कि जिन रोड शौ, साइकिल-बाइक रैली के लिए पहले अनुमति दी गई है, उन्हें भी वापस लिया जा रहा है। इसी के साथ जिन पब्लिक मीटिंग के लिए भी अनुमति दी गई है, नया आदेश उन पर भी लागू होगा।
