pm modi

कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी की आज तीन अहम बैठक

देश

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन प्रमुख बैठकें करेंगे। मोदी कोरोना का सर्वाधिक खतरा झेल रहे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रणनीति बनाएंगे।

 

पीएमओ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ बजे कोविड-19 के मसले पर एक आंतरिक बैठक करेंगे। वहीं, दस बजे वह कोविड-19 को लेकर प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

 

 वहीं दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी ऑक्सीजन संकट को लेकर भी बैठक करेंगे। इस दौरान वह देशभर के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि 24 घंटे में अब तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यो में गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन का संकट भी पैदा हो गया है। इसे देखते हुए अब प्रधानमंत्री मोदी लगातार बैठकें लेकर हालात को सुधारने में जुटे हैं।

Share from here