पश्चिम बंगाल में सोमवार को आठवें चरण के चुनाव से पहले बीरभूम के दो और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नलहाटी थाना के प्रभारी कोविड से संक्रमित हुए है। दुबराजपुर में एक नया ओसी नियुक्त किया गया है, हालांकि निवर्तमान ओसी को अभी तक कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है। प्रसेनजीत दत्त को दुबराजपुर का नया ओसी नियुक्त किया गया है।
बता दें कि बीरभूम बहुत संवेदनशील इलाका है। हाल में नागेंद्रनाथ त्रिपाठी को बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। नागेंद्रनाथ त्रिपाठी को नंदीग्राम चुनाव के दौरान विशेष दायित्व दिया गया था। इस आईपीएस अधिकारी को नंदीग्राम चुनाव की सुबह से बहुत दबंग अंदाज में देखा गया था।
