breaking news

बंगाल चुनाव – भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच कई जगह हिंसक टकराव

बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का आज मतदान के दिन भी कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ है।
कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके में तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ है। यहां राजबल्लभ पाड़ा में तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे ईंट पत्थर बोतल आदि से हमले किए। जिसमे दोनों ही पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
मानिकतला में भी भाजपा के उम्मीदवार कल्याण चौबे को घेरकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस और केन्द्रीय जवानों के सामने ही तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का मारने का आरोप लगाया गया है। तृणमूल का आरोप है कि शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो रहा था लेकिन चौबे ने आकर हंगामा शुरू कर दिया था।
बीरभूम जिले में भी अपराधिक तत्वों का तांडव नहीं थम रहा है। बीरभूम जिले के नानूर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तारकेश्वर साहा की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। इसके अलावा इसी इलाके में भाजपा के पोलिंग एजेंट को भी मारा-पीटा गया है। उसका सिर फट गया है। आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
Share from here