राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया मतदान

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ जाकर मतदान किया। गुरुवार को 11:30 बजे के करीब वह अपनी पत्नी के साथ राजभवन कोलकाता से निकले और चौरंगी विधानसभा क्षेत्र के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल के ऑफिस में जाकर मतदान किया है।
मतदान के बाद बाहर निकले राज्यपाल ने अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाई और अपनी इन फोटो को ट्विटर पर डाला। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे अहम हिस्सा है और हर किसी को इसे सकारात्मक तौर पर इस्तेमाल करना ही चाहिए।
धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में हम दोनों ने वोट डाला है। यहां कोरोना प्रोटोकॉल का 100 फीसदी ध्यान रखा जा रहा है। मैं चुनाव आयोग की ओर से की गई तैयारियों से काफी खुश हूं। 
Share from here