breaking news

पश्चिम बंगाल – बढ़ते कोरोना के मामले के बीच राज्य में कड़ाई, ये सब तत्काल प्रभाव से बंद

बंगाल

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। जिसमे कहा गया है कि शाॅपिंग माॅल, ब्यूटी पाॅर्लर, सिनेमा हाॅल,  रेस्टाॅरेंट, बार,स्पोर्टस काॅम्पलेक्स, जिम,  स्पास, स्वमींग पुल सभी अगले नोटिस तक बंद रहेंगे।

 

सभी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहेंगे। बाजार सुबह 7 बजे से 10 तक और दोपहर 3 से 5 तक खुले रहेंगे। जरूरी सेवा जैसे दवाई दुकान, पेट्रोल पंप व ग्रोसरी की दुकान खुली रहेंगी। ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा नहीं होगी। बारहवीं कक्षी की परीक्षा अपने स्कूल में ही होगी।

Share from here