कोलकाता। पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों में से बंगाल के दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर शनिवार अपराहन कोलकाता पहुंच गया है।
सीआरपीएफ के हवाले से बताया गया है कि बंगाल के दो शहीदों में से एक का नाम हैं – बबलू सांतरा (37), जो सीआरपीएफ की 35 बटालियन के हेड कांस्टेबल थे। इनका शव शनिवार हावड़ा जिले के बाउड़िया में स्थित उनके पैतृक आवास तक पहुंचा दिया गया है। दूसरे शहीद जवान का नाम है सुदीप विश्वास, जो 95 बटालियन के कांस्टेबल थे। सुदीप विश्वास नादिया जिले में तेलिस थाना क्षेत्र के हंसपुकुर के मूल निवासी थे। अपराह्न 3:30 बजे के करीब दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर दमदम हवाई अड्डे पर पहुंचा है।
एयर फोर्स के विशेष विमान के जरिए यह शव पहुंचाया गया था। तिरंगे में लिपटे दोनों शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए पहले से ही एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित थी। भाजपा के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी मौजूद थे।
इसके अलावा कई अन्य लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही हावड़ा के शहीद जवान बबलू सांतरा और नदिया जिले के जवान सुदीप विश्वास अमर रहे के नारे भी लग रहे थे। एयरपोर्ट पर अंतिम श्रद्धांजलि के बाद दोनों के शवों को सीआरपीएफ के जवानों की निगरानी में उनके पैतृक आवास के लिए रवाना कर दिया गया है।
