breaking news

नतीजों बाद बंगाल में हुई हिंसा पर गृह मंत्रालय सख्त, जांच के लिए आएगी टीम

बंगाल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और  ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री ने शपथ भी ले ली है लेकिन राज्य में चुनाव के बाद हिंसा का दौर जारी है। अब इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आया है।

 

गृह मंत्रालय ने एक चार मेंबर्स की टीम को बंगाल भेजने का फैसला लिया है, जो हिंसा की जांच करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे पहले राज्य से रिपोर्ट भी तलब की थी और हिंसा को लेकर जानकारी मांगी थी।

 

बता दें कि ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की थी कि वो शांति बरतें, साथ ही कहा था कि हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

 

गृह मंत्रालय द्वारा जो चार सदस्यों की टीम बंगाल भेजी गई है, उसकी अगुवाई एडिशनल सेक्रेटरी लेवल के अफसर कर रहे हैं। टीम मुख्य रूप से तीन मुद्दों की जांच करेगी जिसमें राज्य में हो रही हिंसा, ताजा ग्राउंड हालात और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हिंसा शामिल हैं।

 

Share from here