कोलकाता। बड़ाबाजार के वार्ड 42 के अंतर्गत कॉटन स्ट्रीट में निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा शिविर की शुरुआत की गई हैं। कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्धघाटन जोड़ासांको विधानसभा केंद्र के नवनिर्वाचित विधायक विवेक गुप्त ने किया। मौके पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील ओझा भी मौजूद थे।
इस मौके पर संस्था के संयोजक महेश शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में परिस्थिति ऐसी बनी है, जिसमें कोरोना संक्रमण हमारे आसपास तेजी से पांव पसार रहा हैं। इस प्राणघातक बीमारी से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ती है। इसके कारण अचानक आक्सीजन की बढ़ती मांग के कारण चारो तरफ मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर की काफी कमी देखी जा रही है। इसी को देखते हुए मरीजों की राहत देने के लिए यह शिविर लगाने का फैसला लिया गया। इस शिविर में मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई करने के साथ उनके मन में सकारत्मक विचार भरकर उनका मनोबल बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जब बड़ाबाजार के लोगो को यह पता चलेगा कि उनके इलाके में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, तो वे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। जरूरत पड़ने पर लोग यहां बिना किसी हिचकिचाहट के आकर ऑक्सीजन ले सकते हैं।
इस शिविर में स्थानीय श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल का पूरा सहयोग मिल रहा है जो सराहनीय हैं। सुप्रसिद्ध डॉक्टर के.के.राय के दिशा निर्देश पर शिविर में नर्स सुनीति पाल द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन दी जाएगी।
उद्घाटन मौके पर स्थान उपलब्ध कराने वाले समाजसेवी संजय जैन, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के प्रबंधक प्रदीप शर्मा, मनोज लुहारिवाला, कालीचरण शर्मा, उत्तम सोनकर, पिताम्बर कामत, हनुमान मोहता, रमेश शुक्ला, मो.जाकिर, जय प्रकाश पाण्डेय, राजु सरवागी, अनुप सिंह, मुकेश भगत, दीपक शर्मा, गौरव रेखी,राजेश अग्रवाल, सहित अन्य सम्मानीय सदस्य मौजूद थे।
