breaking news

अब गाजीपुर में नदी में तैरते दिखे शव, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश

बिहार के बक्सर के बाद अब यूपी के गाजीपुर जिले स्थित गंगा नदी में तैरते हुए शव दिखाई दिए। कोरोना महामारी के बीच नदियों में बड़ी संख्या में शव मिलने से लोगों में दहशत है। लोगों में संक्रामक रोग फैलने का डर बना हुआ है। मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंचकर जांच में जुटी है।

 

गाजीपुर डीएम एमपी सिंह ने बताया, ‘हमें घटना की जानकारी मिली है, हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच चल रही है। हम यह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं।’ यूपी-बिहार बॉर्डर के गहमर गांव की घटना है जो गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां गंगा नदी में दर्जनों शव उतराते हुए दिखे हैं।

Share from here