सनलाइट, कोलकाता। महात्मा गांधी रोड़ एवं कलाकार स्ट्रीट के मोड़ पर एक मकान में आग लगी है। 195/1 महात्मा गांधी रोड़ पर स्थित मकान में लगी आग को बुझाने मौके पर दमकल की दो गाड़िया पहुंच चुकी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है, कोई नुकसान नही हुआ है।

आग बुझाने दमकल विभाग के कर्मी उक्त मकान में गए हैं, आग लगने का कारण मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट बताया गया है। मौके पर किशन झंवर, महेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।
