सनलाइट, कोलकाता। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज तृणमूल कांग्रेस स्पोर्टस सेल एवं कर्बला स्पोर्टिंग क्लब द्वारा वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश दुग्गड़ स्पोर्टस सेल के अध्यक्ष दिपक निगानिया कर्बला स्पोर्टिंग क्लब के सचिव विजय शर्मा के नेतृत्व में मोमबत्ती जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस मो करबला स्ट्रीट से शुरू हो कर वार्ड 42 के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अमरतल्ला समाप्त हुआ। इस जुलूस में अशोक ओझा, अनिला खान, अजय बोथरा, मो साहिद, मो सद्दाम, अनिस सिद्दिकी, पूनम गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, मिथिलेश सिंह सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
