इजराइल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जारी संघर्ष आखिरकार थम गया है। सीजफायर को दोनों के बीच आपसी रजामंदी का परिणाम बताया है। खबर है कि सीजफायर शुक्रवार तड़के लागू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों से इजराइल पर युद्ध विराम के लिए दबाव बढ़ने लगे थे। उसके सबसे करीबी अमेरिका तक ने इजराइल को खुद की सुरक्षा का अधिकार होने का बयान देने के बावजूद हमास पर हमले रोकने की अपील की थी। पहले झटके में इजरायल ने अमेरिकी अपील को नकार दिया था। उसने साफ तौर पर कहा था कि इजराइल इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जायेगा।
अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजराइली प्रधानमंत्री की ओर से युद्ध विराम की पुष्टि की है। जो बाइडन ने यह भी कहा कि युद्धविराम दोनों पक्षों के बीच प्रगति का अवसर लेकर आया है।
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान को रोकने के लिए संघर्ष विराम को मंजूरी दे दी है। उधर, हमास के एक अधिकारी ने भी बताया कि सीजफायर शुक्रवार तड़के 2 बजे से असरकारी होगा।
इजराइल की ओर से एकतरफा सीजफायर की घोषणा का बयान और फिर हमास अधिकारी के बयान के मद्देनजर अंदाज लगाया जा रहा है कि युद्धविराम दोनों ही पक्षों की सहमति से हुआ है। फिर भी दोनों ने एक-दूसरे के डरे होने की बात कही है।
