सनलाइट, कोलकाता। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित के लिए फूल बागान से नारकेलडांगा पोस्ट आफिस तक भारत माता की जय के नारों के साथ एक केंडिल मार्च निकाला गया। जिसमें बेलियाघाटा विधानसभा इंचार्ज पार्थो चोधरी, उत्तर कोलकात्ता जिला के जनरल सेक्रेटरी गौतम मालाकार, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, शिब शंकर दास, मो परवेज, मनोहर दास, नितेश यादव, राजू साव, बंटी घोष, पिन्टु दास, ज्योती राणा, अभिषेक क्षेत्री, सन्तोष प्रजापति, अभिजित, प्रियंका, दिप्ती साव, रेखा राणा सहित बेलियाघाटा उत्तर के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
