कोलकाता। मंगलवार की सुबह कोलकाता के दमदम थाना अंतर्गत नागेरबाजार इलाके में एक बेलगाम बस ने स्कूल जा रही पांच साल की मासूम बच्ची को उस समय रौंद दिया जब वह उसी बस से उतर रही थी।
बच्ची के उतरने से पहले ही चालक ने बस की गति बढ़ा दी थी जिससे वह गिर पड़ी और बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम अनुष्का कर (5 साल) था।
इधर घटना के बाद बस का चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी घेर कर लोगों ने नारेबाजी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची लेकटाउन के कालिंदी की रहने वाली थी। इलाके में स्थित एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पहली क्लास में पढ़ती थी।
मंगलवार सुबह वह अपनी मां के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। वह प्रतिदिन की तरह 223 नंबर रूट की बस में चढ़ी थी।
सुबह 9:30 बजे के करीब जब नागेरबाजार काजीपाड़ा इलाके में बस से बच्ची उतर रही थी उसी समय चालक ने अचानक बस की गति बढ़ा दी जिसकी वजह से वह गिर पड़ी और उसी बस के पीछे वाले चक्के की चपेट में आ गई।
घटना के तुरंत बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। लोगों का आरोप है कि सुबह के समय सबसे अधिक भीड़ भाड़ रहती है लेकिन बस चालक बेलगाम गति से एक दूसरे से आगे निकलने के लिए बसें चलाते हैं।
इधर काजीपाड़ा मोड़ पर बार-बार मांग करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की जाती है इसलिए वाहन चालक मनमानी करते हैं।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को प्रशासन के आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द बस चालक को गिरफ्तार कर ठोस कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए हैं।
