पश्चिम बंगाल चुनाव में सफलता के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का पार्टी में ओहदा बढ़ा दिया गया है। अभिषेक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।
अभिषेक की जगह तृणमूल यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी अभिनेत्री सायोनी घोष को दी गई है। इसके अलावा टीएमसी नेता कुणाल घोष को पार्टी की राज्य इकाई का महासचिव बनाया गया है।
शनिवार को पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी सांगठनिक बैठक हुई। बैठक के बाद टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने पार्टी के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्किंग कमेटी ने तय किया है कि पार्टी में एक व्यक्ति के पास एक ही पद रहेगा। इसके लिए कोर कमेटी ने भी मंजूरी दे दी है।
