राजीव बनर्जी की घर वापसी? कुणाल घोष से की मुलाकात

बंगाल

मुकुल राय के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव बनर्जी के भी तृणमूल कांग्रेस में लौटने की चर्चा होने लगी है।

 

आज वह टीएमसी के राज्य सचिव कुनाल घोष के कोलकाता स्थित घर पहुंचे। ऐसे में उनके टीएमसी में लौटने की अटकलें तेज हो गई हैं।

 

पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए ममता सरकार के पूर्व मंत्री चुनाव में अपनी सीट पर जीत हासिल करने में असफल रहे थे। 

 

हालांकि राजीब ने कहा कि वे अपने किसी परिचित से मिलने आए थे जो अस्वस्थ हैं और कुणाल घोष का घर उनके पास ही है इसलिए उनसे भी मुलाकात की। राजीब ने कहा कि इसके राजनीतिक मायने नही निकालने चाहिए।

Share from here