breaking news

कोयला तस्करी – अनुप मांझी और गणेश बागड़िया के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी

बंगाल

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कोयला तस्करी के सरगना अनुप मांझी और गणेश बागड़िया के कोलकाता और पुरुलिया में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली से ईडी के लगभग 30 अधिकारियों की टीम कोलकाता पहुंची है। टीम के सदस्य तीन भाग में बंट कर छापेमारी कर रहे हैं। ईडी की टीम गणेश बागड़िया के लेकडाउन और अनुप मांझी के सीआईटी रोड स्थित फ्लैट और पुरुलिया में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share from here