j p nadda

बंगाल – भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आज, जेपी नड्डा करेंगे संबोधित 

बंगाल
कोलकाता। बंगाल भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज होगी।बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश समिति की बैठक होने जा रही है। कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित चुनावी कार्यालय से बैठक होनी है। इस बैठक में केंद्रीय नेताओं के साथ राज्य के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष कार्य समिति को संबोधित करेंगे, जबकि जेपी नड्डा शाम 4.30 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, सह पर्यवेक्षक अरविंद मेनन, केंद्रीय नेता शिव प्रकाश और आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय समेत प्रदेश समिति के सभी पार्टी सदस्यों को बैठक में आमंत्रित किया गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सायंतन बसु, जयप्रकाश मजूमदार और अन्य नेताओं को पार्टी दफ्तर में उपस्थित रहने को कहा गया है। 
बैठक में राजीव बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। हाल में उन्होंने पार्टी की आलोचना की थी। बैठक में राजीव बनर्जी के साथ उन भाजपा नेताओं पर भी पार्टी की नजर रहेगी, जिनकी तृणमूल कांग्रेस में जाने की अटकलें लग रही हैं।
Share from here