तृणमूल ने फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर लगाए आरोप

कोलकाता

राज्यपाल धनखड़ और तृणमूल सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नही ले रहा है। आज तृणमूल ने राज्यपाल धनखड़ और फर्जी वैक्सिनेशन मामले में गिरफ्तार देवांजन देव के सिक्योरिटी गार्ड के साथ फोटो साझा की।

 

तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी आईएएस के सिक्योरिटी गार्ड का राज्यपाल जगदीप धनखड़ की फ़ोटो में होना क्या दर्शाता है। उन्होंने दो तस्वीरे साझा की एक मे देबांजन और उसका सिक्यूरिटी गार्ड जिसका नाम अरबिन्द बैद्य है एक साथ दिख रहें है।

 

दूसरी तस्वीर में वही सिक्योरिटी गार्ड राज्यपाल जगदीप धनखड़ के परिवार एवं करीबी लोगों की तस्वीर में पीछे खड़ा दिख रहा है। हालांकि इससे पहले देबांजन के साथ तृणमूल नेताओं की तस्वीर पर सभी नेताओं ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया।

 

शुखेंदु शेखर ने जैन हवाला केस का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यपाल ने सफेद झूठ कहा था कि उनका नाम चार्जशीट में नही था जबकि तृणमूल ने प्रेस कांफ्रेंस कर वह भी दिखाया था। और आज उन्होंने एक किताब BAD MONEY BAD POLITICS के पेज नंबर 33 में जगदीप धनखड़ के नाम के आगे 5.25 लिखा हुआ भी साझा किया। 

 

साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल ने 28 तारीख को प्रेस कांफ्रेंस में की और 29 को दिल्ली के अखबार में एक शोक संदेश छपा था। वो संदेश था सुरेंद्र जैन का जो जैन हवाला के आरोपी थे। शुखेंदु ने कहा कि क्या वो पैनिक अटेक था या कुछ और भी हो सकता है, लेकिन एक का चला जाना और दूसरे का चुप हो जाना सिर्फ संयोग है या कुछ और।

Share from here