सनलाइट, कोलकाता। डॉक्टर्स डे पर बड़ाबाजार में कई चिकित्सकों का सम्मान किया गया। सनलाइट समूह द्वारा डॉ अभिमन्यु पोद्दार, डॉ भरत कुमार गुप्ता, डॉ राहुल सिंह, डॉ ए के सिंह सहित अन्य कई चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया तथा साथ ही उपहार स्वरूप हेंड सेनेटाइजर भी प्रदान किया गया।
बड़ाबाजार स्थित श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट में पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा कर रहे डॉ भरत कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं सभी से यही निवेदन करता हूँ कि जितनी जल्दी सम्भव हो सके वैक्सीन लगवाएं।
उन्होंने कहा कि देश के विकास और उन्नति में यदि हमें अपना योगदान देना है तो सबसे पहले हमें वैक्सिन लगवानी चाहिए क्योंकि जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी दूसरों की सेवा कर सकेंगे और देश के सभी निवासी अपनी इस जिम्मेदारी को निभाएंगे तो वह दिन दूर नही जब कोरोना पर हमारे विजय की पताका लहरायेगी।

श्री विशुद्धानंद अस्पताल के आईसीयु इंचार्ज अभिमन्यु पोद्दार ने बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना से डरना नही है लेकिन सावधानी भी पूरी बरतनी है।

चिकित्सकों को सम्मानित करने के दौरान उपस्थित मूकेेश व्यास ने कहा कि डॉक्टर को भगवान के दूसरे रूप में हमेशा ही देखा जाता है लेकिन कोरोना काल में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इस दौरान सुशील बांठिया ने कहा कि चिकित्सकों को सम्मानित करना अपने आप में गौरवपूर्ण होता है। इस अवसर मुकेश व्यास आदि अन्य उपस्थित थे।
