-seats-to-be-reserved-for-transgender-people-in-kolkata-bus

कोलकाता – सड़कों पर आज भी दिखी प्राइवेट बसों की कमी

कोलकाता

जारी पाबंदियों में कल से बस सेवा शुरू हो गई है। लेकिन कल की तरह आज भी निजी बसें सड़कों पर कम ही देखने को मिल रही है।

डेढ़ महीने तक बंद रहने के बाद कल बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई थी। कल राज्य सरकार की छुट्टी थी। आज कार्यदिवस है। इस वजह से सड़क पर यात्रियों की भीड़ लग गई। सरकारी बस भले ही सड़क पर हो लेकिन निजी बस कल की तरह सड़क पर नहीं निकली। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share from here