जम्मू। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुहतोड़ जवाब दिया है। एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराये हैं।
जानकारी के मुताबिक तड़के 3 बजे चलाए गए ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे। इस हमले में जैश के कैंप पूरी तरह तबाह हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। थोड़ी देर में रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस पर आधिकारिक बयान भी आ सकता है।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान में घुसा ।मंगलवार की सुबह पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी को पार किया है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय मिराज विमानों से गिराए गए 1000 किलोग्राम के बम। 10 मिराज विमानों ने इसमें हिस्सा लिया। आतंकी ट्रेनिंग कैम्प जैस ए मोहम्मद के लांचिंग पैड पर किया गया हमला। पाक सैनिकों ने इस हमले और भारतीय विमान के पाक सीमा में आने की पुष्टि की है। यह कारवाई तड़के 3.30 बजे की गयी।
