breaking news

TMC ने की सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटाने की मांग

बंगाल

तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को पद से हटाने की मांग की है। टीएमसी का आरोप है कि तुषार मेहता ने कुछ दिन पहले दिल्‍ली में नारद घोटाले के आरोपी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी। इस पत्र में बताया गया है कि अधिकारी कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं।

यह पत्र टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा की तरफ से लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि सुवेंदु अधिकारी ने तुषार मेहता के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इस संबंध में मीडिया में खबरें आई हैं। सॉलिसिटर जनरल दूसरे बड़े लॉ ऑफिसर हैं और नारद सहित कई महत्‍वपूर्ण कानूनी मामलों पर सरकार और उसकी जांच एजेंसियों को सलाह देते हैं। नारदा केस की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि, इन आरोपों से इनकार करते हुए मेहता ने कहा है कि दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई।

Share from here