उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले सेमी फाइनल माने जा रहे पंचायत चुनाव में जिला पंयायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर स्थिती साफ हो गई है। यूपी की 75 सीट में 67 सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को भी जीत की वजह बताया।
बीजेपी को मिली इस प्रचंड जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि योगी की लोकप्रियता, उनकी नीति, मोदी जी की लोकप्रियता और उनकी योजनाओं, नेताओं कार्यकर्ताओं का समर्थन, परिश्रम की वजह से बीजेपी को जीत मिली है।मौर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एसपी साफ, बीजेपी टॉप।
