केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। साथ ही बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का, मंगू भाई छगन भाई को मध्य प्रदेश का, हरिबाबू कम्भम्पति को मिजोरम का, राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल का, पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोआ का, सत्यदेव नारायण को त्रिपुरा का और रमेश बैंस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है।
