breaking news

पर्यटन स्थलों पर भीड़ और नियमों का उल्लंघन चिंता का विषय: डॉ. वीके पॉल, नीति आयोग

देश
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हम इस समय सुरक्षा में लापरवाही नहीं कर सकते। पर्यटन स्थलों पर एक नया खतरा देखा जा रहा है जहां भीड़ एकत्र हो रही है और शारीरिक दूरी व मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है।

गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जरूरी: डॉ. वीके पॉल

डॉ. वीके पॉल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण पर दिशानिर्देश मंत्रालय की ओर से जारी किए जा चुके हैं। तीन टीकों को उपयोग के लिए उपयुक्त बताया गया है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाना चाहिए, यह बहुत जरूरी है।
Share from here